scorecardresearch
 

सोने की तुलना में शेयरों ने दिया तीन गुना रिटर्न : SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख यू के सिन्हा ने घरेलू बचत को शेयर बाजारों में लगाए जाने का समर्थन करते हुए कहा है कि शेयर बाजार लंबे समय से दीर्घकालिक स्तर पर 15 प्रतिशत से ज्यादा सालाना रिटर्न दे रहे हैं.

Advertisement
X
सेबी प्रमुख यू के सिन्हा
सेबी प्रमुख यू के सिन्हा

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख यू के सिन्हा ने घरेलू बचत को शेयर बाजारों में लगाए जाने का समर्थन करते हुए कहा है कि शेयर बाजार लंबे समय से दीर्घकालिक स्तर पर 15 प्रतिशत से ज्यादा सालाना रिटर्न दे रहे हैं.
 
उनका कहना है कि इसके विपरीत सोने पर मिलने वाला रिटर्न 15-20 साल की दीर्घकालिक अवधि के लिहाज से 5-6 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहा है.

Advertisement

सेबी के चेयरमैन ने कहा कि घरेलू बचत का एक बड़ा हिस्सा इक्विटी बाजार में आना शुरू हो गया है और सोने की कीमतों में मौजूदा गिरावट तथा रीयल एस्टेट क्षेत्र में लंबे समय से जारी नरमी से इक्विटी बाजार और अधिक आकषर्क बनेगा.

इक्विटी बाजार में बेहतर रिटर्न
यह पूछे जाने पर कि क्या सोने की कीमतों में गिरावट तथा रीयल्टी बाजार में मंदी से लोग घरेलू बचत का और बड़ा हिस्सा वित्तीय बाजार में लगाने को प्रोत्साहित होंगे, सिन्हा ने कहा,‘ यह निश्चित रूप से होगा.’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास अधिशेष पैसा है वे वैकल्पिक निवेश चैनल ढूंढते रहते हैं और कई वषों से सोना इस लिहाज से महत्वपूर्ण बना रहा है.

लेकिन सोना केवल छोटा हिस्सा हो सकता है और सारा धन उसमें नहीं लगाया जाना चाहिए. इसके बजाय इक्विटी बाजार में दीर्घकालिक आधार पर पैसा लगाने पर लगातार बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है.

Advertisement
Advertisement