scorecardresearch
 

दो दिन में 888 अंक लुढ़का सेंसेक्‍स, निफ्टी 11,800 के नीचे बंद

Share Market Today भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सेंसेक्‍स 40 हजार 290 अंक के नीचे बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

Advertisement

  • मंगलवार को सेंसेक्‍स 82 अंक लुढ़क कर 40,281 अंक पर बंद
  • निफ्टी में भी गिरावट का सिलसिला जारी, 11,798 अंक पर बंद

बीते दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है.सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 806.89अंक लुढ़का तो वहीं निफ्टी में भी 242 अंकों की गिरावट आई. इसके अगले दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्‍स 82 अंक गिरकर 40 हजार 281 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 32 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 798 अंक पर रहा.

इस तरह दो दिनों में सेंसेक्‍स 888 अंक जबकि निफ्टी में 274 अंक की गिरावट आई है. गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा, एचसीएल, रिलायंस और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस, टाटा स्‍टील, एयरटेल और एसबीआई शामिल हैं.

क्‍या है वजह

Advertisement

दरअसल, निवेशक कोरोना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंतित हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसके अलावा मॉरीशस को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) ने ‘ग्रे लिस्ट’ में डाल दिया है. इसका भी असर बाजार पर दिखा है. बता दें कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि मॉरीशस के विदेशी निवेशक एफपीआई पंजीकरण के पात्र बने रहेंगे. लेकिन उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को एक और झटका, मूडीज ने घटाया GDP ग्रोथ अनुमान , कोरोना का साइड इफेक्ट

सोमवार को आई थी भारी गिरावट

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों से सोमवार को वैश्विक बाजार टूट गए. इसकी वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट आई है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर  खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे पर ट्रेड डील न सही, होगी ये महत्वपूर्ण कारोबारी पहल

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला और सुबह 9.30 बजे तक 136 अंक की गिरावट के साथ 11,945 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 242 अंकों की गिरावट के साथ 11,838.60 पर बंद हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement