scorecardresearch
 

सेंसेक्स में 424 अंकों की तेजी, रुपया भी मजबूत

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत हुआ.

Advertisement
X
मंगलवार को शेयर मार्केट में मुनाफा, डॉलर लुढ़का
मंगलवार को शेयर मार्केट में मुनाफा, डॉलर लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स 424.06 अंकों की तेजी के साथ बंद
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 424.06 अंकों की तेजी के साथ 25,317.87 पर और निफ्टी 129.45 अंकों की तेजी के साथ 7,688.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.20 अंकों की तेजी के साथ 24,972.01 पर खुला और 424.06 अंकों या 1.70 फीसदी तेजी के साथ 25,317.87 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,411.00 के ऊपरी और 24,833.54 के निचले स्तर को छुआ.

निफ्टी 1.71 फीसदी तेजी के साथ बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.90 अंकों की तेजी के साथ 7,587.70 पर खुला और 129.45 अंकों या 1.71 फीसदी तेजी के साथ 7,688.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,720.90 के ऊपरी और 7,539.50 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

मिडकैप और स्मॉलकैप भी मजबूत
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 103.13 अंकों की तेजी के साथ 10,235.71 पर और स्मॉलकैप 63.03 अंकों की तेजी के साथ 10,481.66 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही. बैंकिंग (3.61 फीसदी), बिजली (3.17 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.16 फीसदी), रियल्टी (2.63 फीसदी) और धातु (2.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई में गिरावट वाले दो शेयरों में रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.20 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.85 फीसदी).

रुपया 28 पैसे मजबूत
लगातार तीन दिनों के गिरावट के बाद मंगलवार को रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ. 28 पैसों की छलांग के साथ रुपये की कीमत 66.54 प्रति डॉलर हो गई है.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement