लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त जोश दिखा. दुनिया के शेयर बाजारों से मिल रही अच्छी खबर का असर भारत के शेयर बाजार पर भी दिखा. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार की शुरुआत जिस तेजी के साथ हुई थी वो पूरे दिन बरकरार रही. तेजी का ये आलम रहा कि आज सेंसेक्स ने 250 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई, तो निफ्टी ने भी 8600 के पार जाकर अपनी ताकत दिखाई. कुल मिलकर सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई.
कहां बंद हुआ बाजार?
सेंसेक्स 248 अंकों की बढ़त के साथ 28446 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 84 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 8608 के स्तर पर बंद हुआ.
किसने की सबसे ज्यादा बढ़त?
गुरुवार को लगभग सारे इंडेक्स हरे निशान के उस पार दिखे. इस तेजी में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, टेक महिंद्रा, बीएचईएल, एचडीएफसी, सिप्ला और डॉ रेड्डीज सबसे ज्यादा 4.25 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए.
किसने देखी गिरावट?
हालांकि आज के करोबार के दौरान बैंकिंग के अलावा कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर, फार्मा, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई. वेदांता, एनएमडीसी, महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, विप्रो, हीरो मोटो और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयर 1.3 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए.