चुनावों में करारी हार पर कांग्रेस की समीक्षा में ये बात सामने आई कि वे महंगाई के कारण हारे. पर ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार इससे कुछ नहीं सीखी.
कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने आम आदमी को महंगाई का एक और झटका देते हुए सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है. डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी के चलते अब एलपीजी सिलेंडर 3.50 रुपये महंगे मिलेंगे. नई कीमतें आज से ही लागू होंगी.
भले ही ये बढ़त मामूली हों पर महंगाई की बोझ के तले दबी हुई आम जनता के लिए ये तो जले पर नमक छिड़कने वाली बात ही हुई.
आपको बता दें कि हाल ही में सरकार में डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी की थी. तेल कंपनियों ने 30 नवंबर को डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए थे. डीजल के दाम जनवरी के बाद 11वीं बार बढ़ चुके हैं.