कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी एक ऐसी खूबसूरत कार पेश करने जा रही है, जो आपकी जेब पर भारी भी नहीं पडे़गी. यह कार है सुजुकी ए-विंड. इस कार को अभी थाईलैंड के मोटर शो में पेश कर दिया गया है और जनवरी में यह भारत में भी प्रदर्शित की जाएगी.
यह छोटी कार हैचबैक है और इसकी लंबाई 360 सेमी और चौड़ाई 160 सेमी है. यह कार 16 इंच एलॉय व्हील तथा 185/55 आर16 टायरों से लैस होगी. इसका इंजिन 996 सीसी का है, जो पेट्रोल से चलेगा.
फिलहाल कंपनी ने पीले रंग में यह कार पेश की है, जिसे एनर्जी यलो कहा जाता है. इसका बाहरी हिस्सा कुछ मॉडर्न डिजाइन का है और एक सीधी लकीर-सी बनावट पिछले दरवाजे से फ्रंट फेंडर तक दिखाई दे रही है. इसके डोर हैंडल भी कुछ अलग तरह के हैं, जो महंगी गाड़ियों में दिखते हैं.
इस कार के अगले हिस्से में दो क्रोम बार हैं जो ग्रिल तक हैं और हेडलैंप को भी अपने घेरे में ले रहे हैं. इसका इंटीरियर हल्के शेड का है और इसका डैश बोर्ड सिंपल दिखता है लेकिन मॉडर्न है.
इसमें एक बडा़ टच स्क्रीन डिस्पले है जो ऊपर में बीचों बीच लगाया गया है. इसमें ही एसी के कंट्रोल हैं. अंदर में अच्छी जगह है और लेगरूम भी है. सामान रखने के लिए बूट में भी काफी जगह दी गई है. ऐसा समझा जाता है कि यह कार मारुति ए स्टार की जगह लेगी.