scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत : शाखाओं में शौचालय की सुविधा मुहैया कराएं बैंक

मोदी सरकार लगातार स्वच्छ भारत के अपने अभ‍ियान को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. इसी के तहत उसने सभी सार्वजन‍िक बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने शाखाओं में शौचालय की सुविधा मुहैया कराएं.

Advertisement
X
वित्त मंत्रालय ने सभी PSBs को शैचालय का इंतजाम करने को कहा है
वित्त मंत्रालय ने सभी PSBs को शैचालय का इंतजाम करने को कहा है

Advertisement

मोदी सरकार लगातार स्वच्छ भारत के अपने अभ‍ियान को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. इसी के तहत उसने सभी सार्वजन‍िक बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने शाखाओं में शौचालय की सुविधा मुहैया कराएं.

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने यह निर्देश इंश्योरेंस कंपनियों को भी दिया है. मंत्रालय ने बैंकों और इंश्योंरेंस कंपनियों को स्वच्छ भारत की खातिर 'सीएसआर' फंड का एक हिस्सा भी रखने के लिए कहा है.

बता दें कि देश में 21 पब्लिक सेक्टर बैंक हैं. इन बैंकों की देशभर में 1.25 लाख से ज्यादा शाखाएं हैं. इसके साथ ही केंद्र संचालित 6 इंश्योरेंस कंपनियां फिलहाल अपनी सेवा देश में दे रही हैं.

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/बीमा कंपनियां अपने  ग्राहकों के लिए साफ-सुथरा शौचालय उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही 2018-19 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एक हिस्सा स्वच्छ भारत के लिए रखेंगे.

Advertisement

इससे पहले एमडीडब्लूएस परमेश्वरन अय्यर और राजीव कुमार ने केंद्रीय बैंकों और इंश्योरेंस सेक्टर के संस्थानों को स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहत किया. इस दौरान इन दोनों अध‍िकारियों ने उन्हें वीडियो कांफ्रेंसि‍ंग के जरिये संबोधि‍त किया.

बता दें क‍ि स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत पीएम मोदी ने 2014 में की थी. स्वच्छ भारत म‍िशन देश में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया अभ‍ियान है.

Advertisement
Advertisement