scorecardresearch
 

साल 2012 के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि करने के संकेत देकर एक बार फिर आम आदमी की परेशानी बढ़ी दी है. आइए एक नजर डालें साल 2012 के दौरान पेट्रोल, डीजल और सिलेंडरों के दाम पर.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि करने के संकेत देकर एक बार फिर आम आदमी की परेशानी बढ़ी दी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते हालात की वजह से सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे. उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल के दामों में कई चरणों के तहत वृद्धि की जा सकती है.

दरअसल सरकार के यह कदम अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए कितना कारगर होगा यह तो वक्त ही बताएगा पर इसका सीधा असर आम आदमी पर ही पड़ने वाला है.

आइए एक नजर डालें साल 2012 के दौरान पेट्रोल, डीजल और सिलेंडरों के दाम पर.

तारीख

पेट्रोल

डीजल

एलजीपी

1 जनवरी 2012


65.64 रुपये

40.91 रुपये

399.26 रुपये


24 मई 2012


73.18 रुपये

40.91 रुपये

399.26 रुपये


03 जून 2012


71.16 रुपये

40.91 रुपये

399.26 रुपये


18 जून 2012


70.24 रुपये

41.29 रुपये

399.26 रुपये


29 जून 2012


67.78 रुपये

41.29 रुपये

399.26 रुपये


24 जुलाई 2012


68.48 रुपये

41.29 रुपये

399.26 रुपये

Advertisement

01 अगस्त 2012


68.46 रुपये

41.32 रुपये

399.26 रुपये


15 सितंबर 2012


68.46 रुपये

46.95 रुपये

399 रुपये

 

यह कीमतें देश की राजधानी दिल्ली की हैं.

Advertisement
Advertisement