फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में कई सरकारी छुट्टियां पड़ेंगी, जिसके चलते बुधवार से बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं. बैंक बंद रहेंगे, लिहाजा एमटीएम से कैश निकालने की भी दिक्कत आ सकती है.
ऐसे में समझदारी इसी में है कि आप बैंक बंद होने से पहले ही अपने जरूरी काम निपटा लीजिए. ऐसा हो सकता है कि इस छुट्टियों के दौरान एटीएम में पैसा खत्म हो जाए और आपको नकदी की समस्या से जूझना पड़े.
बुधवार से बैंक 5 दिनों तक बंद रहेंगे. हालांकि कई राज्यों में अवकाश रहेंगे और कई राज्यों में नहीं रहेंगे. कई राज्यों में ये अवकाश अलग हो सकते हैं. बैंकों में 21 अक्टूबर को दुर्गापूर्जा, 22 अक्टूबर को दशहरा, 23 अक्टूबर को मोहर्रम और 24 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने से छुट्टी रहेगी. वहीं 25 अक्टूबर को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी यानी बैंकों में 26 अक्टूबर, सोमवार से ही सारे काम होंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो बैंक लगातार पांच दिन बंद होने जा रहे हैं.