कई हफ्तों की गहमागहमी के बाद आखिरकार सोनी ने अपना बहुप्रतिक्षित ZR Xperia स्मार्टफोन लंदन में लांच कर दिया है. इस फोन की खास खूबी यह है कि यह पानी के अंदर फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. इसकी क्षमता केवल 5 फीट गहरे पानी तक सीमित है. इसका सीधा मतलब है कि ZR Xperia वाटर प्रूफ स्मार्टफोन है.
सोनी ने इस फोन में डिस्पले के लिए अपनी टीवी वाली मशहूर ब्राविया टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है. इसका डिस्पले 4.55 इंच एच वाला है. साथ ही 1280x720p का रिजॉल्यूशन इस फोन को काफी आकर्षक बनाता है.
गूगल एंड्रायड v4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला ZR Xperia काफी फास्ट है. इस फोन में 1.5GHz क्वालोकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रो प्रोसेसर लगा हुआ है. 2 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी क्षमता वाले इस फोन को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन में लगे 13 मेगा पिक्सल के कैमरे से आपके पिक्चर खींचने का अनुभव और बढ़ जाएगा. हालांकि इसका अगला कैमरा वीजीए है, जो थोड़ा निराशाजनक है.
सोनी ने बताया कि यह फोन पूरे विश्व भर में जुलाई से सितंबर तक में पहुंच जाएगा. सोनी के ZR Xperia की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं.Model | Sony ZR Xperia |
डिस्प्ले |
4.55-इंच TFT स्क्रीन HD, ब्राविया इंजन 2, रिजॉल्यूशन: 1280x720p |
|
एंड्रायड v4.1 Jelly Bean OS |
प्रोसेसर |
क्वालोकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रो क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5GHz CPU स्पीड |
जीपीयू |
Adreno 320 |
RAM |
2जीबी |
स्टोरेज कपेसिटी |
8जीबी, 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. |
Add-ons |
5 फीट पानी के नीचे 30 मिनट तक वीडियो रिकॉर्डिंग, NFC,A-GPS, Wi-Fi, Bluetooth v4.0,micro-USB |
डायमेंशन |
131.0 x 67.4 x 10.4mm |
भार |
140 ग्राम |
दाम |
घोषणा नहीं |
Availability |
लंदन में लांच, पूरे विश्व में जुलाई से सितंबर तक |
सोनी के इस फोन लांच के बाद सैमसंग और एप्पल को अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है. एक अध्ययन के मुताबिक 2014 में पूरे विश्व में फोन की संख्या विश्व की कुल जनसंख्या से आगे निकल जाएगी.