scorecardresearch
 

सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के साथ कारोबार

शेयर बाजार में आज सुबह से ही उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहा. सेंसेक्स और निफ्टी पर सुबह की शुरुआत गिरावट के साथ होने के बाद शुरुआती सत्र में ही बाजार ने तेजी पकड़ी और हरे निशान में आ गया. लेकिन आखिरी सत्र में एक बार फिर बिकवाली हावी हुए और ज्यादातर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisement
X

भारतीय शेयर बाजार  में आज सुबह से ही उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहा. सेंसेक्स और निफ्टी पर सुबह की शुरुआत गिरावट के साथ होने के बाद शुरुआती सत्र में ही बाजार ने तेजी पकड़ी और हरे निशान में आ गया. दिन के कारोबार में जहां सेंसेक्स ने 200 अंकों की बढ़त बनाते हुए 27,870 के स्तर को पार किया तो वहीं निफ्टी ने भी 100 अंको से ज्यादा की उछाल लेते हुए 8420 के महत्वपूर्ण स्तर को पार किया. लेकिन आखिरी घंटों में बाजार पर एक बार फिर बिकवाली हावी हुई और दोनों सेंसेक्स और निफ्टी ने पूरी बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में दिन के कारोबार को बंद किया.

Advertisement

ऑयल एंड गैस, ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव कायम रहा. बीएसई ऑटो इंडेक्स 0.75 फीसदी तक गिरा और ऑयल एंड गैस में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. एफएमसीजी इंडेक्स भी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

अमेरिका और यूरोप के बाजार बड़ी उछाल के साथ हुए बंद

बॉन्ड यील्ड बढ़ने और ग्रीस की चिंता को किनारे रखते हुए सोमवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी. अमेरिकी बाजारों में 0.15-0.6 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ और एसएंडपी नए शिखर पर बंद हुए थे. दोपहर के सत्र के बाद अमेरिकी बाजार में जोरदार खरीददारी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 26 अंक चढ़कर 18,298 के स्तर पर बंद हुआ था. एसएंडपी 0.30 फीसदी बढ़कर 2,129 के नए शिखर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक 30 अंक की जोरदार उछाल के साथ 5078.4 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके अलावा यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. एफटीएसई 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 6,968 पर बंद हुआ. जर्मनी का बेंचमार्क इंडेक्स डीएएक्स भी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 11,594 पर बंद हुआ.


Advertisement
Advertisement