एक बार फिर एक के बाद एक IPO लॉन्च हो रहे हैं. अगर आप ड्रीमफॉक्स सर्विसेज और सिरमा SGS के आईपीओ में निवेश नहीं करपाए तो फिर अगले हफ्ते एक और IPO ओपन होने जा रहा है. तमिलनाड मर्केटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ अगले हफ्ते खुल रहा है. बैंक ने आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में आप Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ पर अपना दांव आजमा सकते हैं. तमिलनाड मर्केटाइल बैंक की स्थापना साल 1921 में हुई थी.
निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ 5 सितंबर को खुलेगा और 7 सितंबर को बंद होगा. यानी तीन दिन तक निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका होगा. 800 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड 500-525 रुपये तय किया गया है. इसका लॉट साइज 28 शेयर्स का है. तूतीकोरिन स्थित तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME), कृषि और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है.
10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ का 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा. अगर बैंक की वित्तीय स्थिति की बात करें, तो बैंक का करेंट और सेविंग डिपॉजिट 30 फीसदी के आसपास है. फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपये रहा था. मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, बैंक के पास कुल 509 ब्रांच थे.
बैंक के पास 50 लाख ग्राहक
बैंक के पास 50.8 लाख ग्राहकों का आधार है. इसमें से 41.8 लाख या लगभग 85 प्रतिशत तमिलनाडु से ही आता है. हालांकि, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी इसकी मौजूदगी है. वित्त वर्ष 2021-22 में इसका ग्रॉस एनपीए 1.69 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष 3.44 फीसदी रहा था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान टीएमबी का शुद्ध एनपीए भी 1.98 प्रतिशत से गिरकर 0.95 प्रतिशत हो गया.
आईपीओ के कुल ऑफर का 75 प्रतिशत संस्थागत खरीदारों के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा. शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी रिटेव निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा.
ड्रीमफॉक्स के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को हर कैटेगरी में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखी गई कैटेगरी को तीन दिनों में 70.53 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में इस आईपीओ को 37.66 गुना सब्सक्राइब किया गया.