टाटा समूह का अपनी एयरलाइंस शुरू करने का सपना आखिरकार पूरा हो गया. सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर टाटा समूह ने अपनी एयरलाइंस 'विस्तार' का शुभारंभ कर दिया. शुक्रवार को इसकी पहली उड़ान दिल्ली से मुंबई के लिए हुई.
'विस्तार' के चेयरमैन प्रसाद मेनन ने दिल्ली में कहा कि हम सही ढंग से यह काम करना चाहते हैं. हम पहले शोर मचाकर बाद में लोगों को निराश नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि फुल सर्विस का मतलब यह नहीं है कि आप खूब खर्च करें या फिर आप सबसे ऊपर रहें. इसका मतलब यह है कि हर क्लास के यात्री को उनकी जरूरत के अनुसार सेवा देना.
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि टाटा समूह की बहुत समय से यह इच्छा थी कि वह भारत में वर्ल्ड क्लास सर्विस वाली एयरलाइंस चलाए. उन्होंने कहा कि आज का दिन हम जेआरडी टाटा को समर्पित करते हैं. जेआरडी टाटा पूर्व चेयरमैन थे और वह देश के पहले लाइसेंस होल्डर पायलट भी थे. 'विस्तार' कम किराये वाली एयरलाइंस नहीं है और यह एयर इंडिया और जेट एयरवेज की तरह ही पूरी सेवा वाली एयरलाइंस है.
टाटा ने यह सेवा उस समय शुरू की है जब देश में निजी एयरलाइंस के माफिक माहौल नहीं है. किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो चुकी है और स्पाइस जेट पर खतरा मंडरा रहा है.