scorecardresearch
 

अमेरिका में TCS पर 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना

भारत की टॉप आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) पर अमेरिका में कथित तौर पर सॉफ्टवेयर की जानकारी चुराने के जुर्म में 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. अमेरिका की विस्कांसिन की पश्चिमी जिले की संघीय अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले में 70 करोड़ डॉलर का दंडात्मक हर्जाना भी शामिल है.

Advertisement
X
विस्कांसिन की अदालत ने लगाया जुर्माना
विस्कांसिन की अदालत ने लगाया जुर्माना

Advertisement

भारत की टॉप आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) पर अमेरिका में कथित तौर पर सॉफ्टवेयर की जानकारी चुराने के जुर्म में 94 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. अमेरिका की विस्कांसिन की पश्चिमी जिले की संघीय अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले में 70 करोड़ डॉलर का दंडात्मक हर्जाना भी शामिल है.

सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ में जुर्माना
साथ ही कंपनी और उसकी अमेरिकी इकाई टाटा अमेरिका इंटरनेशनल कॉर्प. को एपिक सिस्टम कॉर्प को उसके हेल्थकेयर से जुड़ी सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ के जुर्म में 24 करोड़ डॉलर का हर्जाना चुकाने को कहा है.

जानकारी चुराने का आरोप
वहीं, टीसीएस के मुंबई के एक अधिकारी ने कहा है कि कंपनी इससे जुड़े सवालों के जवाब जल्द देगी. अमेरिकी कंपनी का कहना है कि टीसीएस ने उसके सॉफ्टवेयर और उससे जुड़े दस्तावेजों से उसके फीचर्स की जानकारी चुराई और एक प्रतिद्वंद्वी सॉफ्टवेयर को विकसित किया.

Advertisement

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement