scorecardresearch
 

Budget Effect: सस्‍ती होंगी टाटा और जनरल मोटर्स की कारें!

कार बनाने वाली देसी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें घटाने की घोषणा की है. उसके साथ अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने भी यह घोषणा की. वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नए बजट प्रावधानों के कारण यह हो रहा है. उन्होंने अंतरिम बजट भाषण में छोटी कारों और एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है.

Advertisement
X

कार बनाने वाली देसी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतें घटाने की घोषणा की है. उसके साथ अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने भी यह घोषणा की. वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नए बजट प्रावधानों के कारण यह हो रहा है. उन्होंने अंतरिम बजट भाषण में छोटी कारों और एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है.

Advertisement

टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस टैक्स कटौती को ग्राहकों तक निश्चित रूप से पहुंचाएंगे. मंगलवार से भेजी जाने वाली गाड़ियों के दाम कम होंगे. हम सही कीमत की गणना कर रहे हैं.' प्रवक्ता ने कहा कि पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों के विभिन्न वर्गों में टैक्स कटौती से अब कीमतें ग्राहकों की जेब के माकूल हो जाएंगी.

जनरल मोटर्स के वाइस प्रेसीडेंट पी बालेंन्द्र ने कहा कि जीएम इंडिया एक्साइज ड्यूटी में मिली राहत को ग्राहकों तक पहुंचाएगी. कंपनी बजट प्रावधानों को समझने का प्रयास कर रही है ताकि दाम में कटौती की सही राशि का पता चले.

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि छोटी कारों, स्कूटरों, मोटरसाइकिलों और कमर्शल व्हीकल पर एक्साइज ड्यूटी 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत की जा रही है. इसी तरह एसयूवी पर ड्यूटी 30 से घटाकर 24 प्रतिशत की गई. बड़ी कारों पर एक्साइज ड्यूटी 27 प्रतिशत की बजाय 24 प्रतिशत कर दी गई है. ड्यूटी में यह कटौती जून 2014 तक ही रहेगी. नए वित्त मंत्री इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement