नैनो के रूप में रतन टाटा का छोटी कार बनाने का सपना साकार तो हो गया लेकिन बिक्री के मामले में यह कार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. कंपनी ने सोचा था कि टू व्हीलर पर चलने वाले इस कार को हाथों-हाथ ले लेंगे. लेकिन अब इस कार की बिक्री हर महीने इतना कम है कि कंपनी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है.
अंग्रेजी आर्थिक पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी है कि अब टाटा मोटर्स अपनी इस छोटी कार को नए सिरे से पेश करेगी और उसके पांच वैरियंट भी उतारेगी. पिछले चार सालों में ढाई लाख नैनो कारें भी नहीं बिक पाईं. कंपनी ने इस कार के विकास और लांच पर एक अरब डॉलर खर्च किया था. लेकिन यह बिक्री के फ्रंट पर पिछड़ गई. अब कंपनी ने इसके पांच वैरियंट उतारने का फैसला कर लिया है और इनमें उसका डीजल संस्करण भी है.
कंपनी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत वह नैनो ट्विस्ट, नैनो डीजल, नैनो प्लस वगैरह मॉडल पेश करेगी. ट्विस्ट में पॉवर स्टियरिंग तो होगा ही, आवाज बहुत ही कम होगी. उसका इंटीरियर बहुत सुंदर होगा.
टाटा को डीजल इंजिन वाले नैनो से काफी उम्मीदें हैं. यह कार कितनी माइलेज देगी, इस पर कंपनी ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन यह देखते हुए कि इसमें 800 सीसी का ही डीजल इंजिन होगा, बढ़िया माइलेज की उम्मीद की जा सकती है. कंपनी की कोशिश यह है कि इसमें वाइब्रेशन कम हो. डीडल कारों में यह समस्या सबसे ज्यादा होती है.
कंपनी 1000 सीसी के इंजिन वाली कार पर भी काम कर रही है जिसमें बेहतर एसी होगा. उसके अलावा फॉग लैंप तथा डिस्क ब्रेक भी होगा.
कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों पर भी काम कर रही है. महिलाओं में इस तरह के कार की अच्छी मांग हो सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल इन नए वैरियंट्स से यह कार बाजार में स्थापित हो जाएगी.