वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम में डेढ़ लाख रुपये तक की कमी करने की शुक्रवार को घोषणा की. अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने वाहनों के दाम घटाए हैं.
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों के दाम में 6,300 रुपये से 69,000 रुपये के दायरे में कटौती की गई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के दाम 15,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक घटाए गए हैं.
कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि वाहनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के मद्देनजर कीमतें घटाई गई हैं और कंपनी इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि कीमत में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू है.