टाटा मोटर्स की गाड़ियां नए साल में महंगी हो जाएंगी. टाटा मोटर्स अगले महीने से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ाने वाली है. कंपनी ने एक बयान में कहा है, विभिन्न वृहद आर्थिक कारकों के प्रभाव की वजह से टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है जिसमें कुछ मॉडलों पर अधिकतम बढ़ोतरी 20,000 रुपये तक हो सकती है.
दिल्ली में टाटा की कारों की कीमत 1.99 लाख रुपये से 15.51 लाख रुपये के दायरे में है. कई अन्य कार विनिर्माताओं ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.
पिछले महीने जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी जनवरी के पहले हफ्ते से अपनी गाड़ियों के दाम तीन फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके चलते मिनी रेंज सहित कंपनी की सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी.