अब यह बात साफ हो गई है कि टाटा मोटर्स जिन दो कारों को उतारने की तैयारी में है, वे मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कारों स्विफ्ट और डिजायर को टक्कर देंगी.
अपनी डीजल कारों के लिए मशहूर टाटा मोटर्स इस बार बेहतर पेट्रोल कारें पेश करने की तैयारी में है और इसके लिए वह एक नया इंजन भी तैयार कर रही है. यह 1.2 लीटर टर्बो इंजन काफी किफायती होगा. 2014 में ये कारें बाज़ार में उतरेंगी. कंपनी ने फिलहाल इन्हें फेल्कॉन का नाम दिया है.
टाटा मोटर्स ने करीब तीन साल से कोई नई कार नहीं उतारी है. उस समय उसने आरिया पेश की थी. अब कंपनी के लिए जरूरी हो गया है कि वह कोई नई कार उतारे. ये कारें टाटा की विस्टा कार के प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी. इन्हें फिलहाल फैल्कॉन 4 और फैल्कॉन 5 का कोड नाम दिया गया है. इनकी कीमत पौने पांच लाख रुपये और साढ़े सात लाख रुपये होगी. यह कार मारुति की स्विफ्ट को टक्कर देगी.
कंपनी ने चार मीटर से कम लंबाई वाली सेडान मांजा सीएस में बदलाव करके उसे नया नाम देने का फैसला किया है. यह कार मारुति की डिजायर, होंडा अमेज़ और ह्यूंदे की आने वाली कार को टक्कर देगी. टाटा मोटर्स के लिए नई कार लाना बेहद जरूरी है. उसके प्रॉडक्ट की बिक्री लगातार गिरती जा रही है और उसका बाज़ार शेयर गिरकर 8.9 प्रतिशत हो गया है.