टाटा की छोटी और सस्ती कार नैनो का रंग-रूप बदलने वाला है. इसे अब नया रूप देकर स्मार्ट सिटी कार बनाया जाएगा. यानी कि यह कार शहरों में दौड़ने के लिए खास तौर से तैयार की जाएगी. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.
टाटा मोटर्स को अपनी छोटी कार नैनो से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह कार उन पर खरी नहीं उतरी. कंपनी ने इसे दो पहिया वाहनों के विकल्प के रूप में प्रचारित किया लेकिन इस कारण से ही यह कार बिक नहीं पाई. विशेषज्ञों ने इसे इमेज प्रॉबल्म बताया. लेकिन अब इसके इमेज में बदलाव के लिए इसे सिटी कार के रूप में कुछ बदलाव के साथ पेश किया जाएगा.
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गिरीश वाघ ने पत्र को यह जानकारी दी. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं और आग से बचाने के लिए भी व्यवस्था की है. कंपनी का कहना है कि कार में आग लगने की कुछ घटनाओं का उसके डिजाइन वगैरह से लेना-देना नहीं है. दरअसल वह बाहरी कारणों से लगती रही थी. फिर भी उसने उसमें परिवर्तन किए. अब यह पूरी तरह से सुरक्षित कार है.