कुछ दिनों पहले भारत के लोगों ने सोलर एनर्जी से चलने वाले दुनिया के पहले विमान ‘सोलर इंप्लस’ को देखा. अब जल्द ही भारतीयों के सामने सोलर एनर्जी से चलने वाली पहली स्वदेशी कार होगी.
यह कार टाटा पावर और मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा डिजाइन की गई सोलर इलेक्ट्रिक कार होगी. इसका शुरुआती मॉडल बुधवार को पेश किया गया. यह कार अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
मणिपाल की सोलरमोबिल टीम के 27 विद्यार्थियों द्वारा वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए डिजाइन की गई 590 किलोग्राम की यह कार कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई तकनीकी सपोर्ट पर परिचालन करती है.
दो सीटों वाली इस कार पर सोलर पैनल लगे हैं जिसे टाटा पावर सोलर से लिया गया है. इन पैनलों का वजन 35 किलोग्राम है और ये 960 वाट तक बिजली उपलब्ध करा सकते हैं.
इनपुट: भाषा