scorecardresearch
 

टाटा संस अभी नहीं खोलेगी बैंक, लाइसेंस का आवेदन वापस लिया

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस बैंक लाइसेंस के लिए दिया गया अपना आवेदन वापस ले लिया. यह जानकारी बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने दी.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस बैंक लाइसेंस के लिए दिया गया अपना आवेदन वापस ले लिया. यह जानकारी बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने दी.

Advertisement

एक अलग बयान में टाटा संस ने कहा कि मंगलवार को उसने नए बैंक लाइसेंस के लिए एक जुलाई 2013 का अपना आवेदन वापस लेने के लिए रिजर्व बैंक को लिखा था.

समूह ने कहा, 'निजी क्षेत्र को नए बैंक लाइसेंस से संबंधित दिशा निर्देश के विस्तृत मूल्यांकन और उससे सबंधित स्पष्टीकरण के विश्लेषण से टाटा संस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि समूह की वित्तीय सेवा संचालन मॉडल टाटा समूह की घरेलू और विदेशी रणनीति के लिए सर्वाधिक अनुकूल है और यह समूह की कंपनियों को समुचित संचालन लचीलापन प्रदान करता है, साथ ही समूह के व्यापक निवेशक आधार की हित रक्षा करता है.'

कंपनी ने कहा, 'काफी विचार और विश्लेषण करने पर टाटा संस ने मौजूदा लाइसेंसिंग चक्र से एक जुलाई 2013 का अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया.' टाटा संस ने हालांकि कहा कि इस क्षेत्र में हो रहे विकास पर वह नजर गड़ाए रखेगी और उपयुक्त समय आने पर प्रवेश के लिए आवेदन करेगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने आवेदन की वापसी को स्वीकार लिया है.

Advertisement
Advertisement