टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का नेट प्रोफिट दूसरी तिमाही में 2 फीसदी घटा है. सितंबर तक चली तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 6,446 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल जुलाई से सितंबर की तिमाही में टीसीएस का नेट प्रोफिट 6,586 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने इसकी जानकारी बीएसई फाइलिंग में दी है.
पहली तिमाही के मुकाबले बढ़ा प्रोफिट
हालांकि इस वित्त वर्ष की बात करें, तो पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 8.4 फीसदी बढ़ा है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 5,945 करोड़ रुपये रहा.
30,541 का मुनाफा हुआ
वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 30,541 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. पिछले साल इसी दौरान हुए मुनाफे के मुकाबले यह 4.3 फीसदी ज्यादा था. इसी दौरान पिछले साल टीसीएस का मुनाफा 29,824 करोड़ रुपये था.
कई बड़े प्रोजेक्ट मिले
टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि दूसरे क्वार्टर में कंपनी का ग्रोथ बेहतर रहा. इसके लिए अलग-अलग इंडस्ट्री वर्टिकल्स में मांग बढ़ना जिम्मेदार रहा. उन्होंने बताया कि इस तिमाही में हमें कई बड़े प्रोजेक्ट मिले.
बढ़ा डिजिटल रेवेन्यू
टीसीएस के डिजिटल रेवेन्यू में साल दर साल के आधार पर 31 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. कंपनी के पूरे मुनाफे में इसकी हिस्सेदारी 19.7 फीसदी रही. आईटी एट्रीशन रेट की बात करें, तो इस तिमाही में कंपनी के लिए यह 0.3 फीसदी नीचे आया और 11.3 फीसदी रहा.
3 लाख से ज्यादा हुए कर्मचारी
आईटी एट्रीशन रेट कंपनी में जोड़े गए नये कर्मचारी और निकाले गए या छोड़ने वाले कर्मचारियों के अनुपात होता है. वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 15,868 कर्मचारियों (ग्रोस) को जोड़ा. इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों की पूरी संख्या 3,89,213 पर पहुंच गई है.
कंपनी ने देश के बाहर 3,725 लोगों को नौकरी पर रखा. इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में अब तक कंपनी ने देश के बाहर कुल 6,979 कर्मचारियों को रोजगार दिया.