देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मोदी सरकार पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने में जुट गई है. इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (TCS) ने भी सरकार के साथ हाथ मिलाने की इच्छा जाहिर की है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीसीएस सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित इलाज के लिए हेलिकॉप्टर सेवा देना चाहती है. इसके साथ ही भारत ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने की खातिर दक्षिण कोरिया के साथ हाथ मिलाने की तैयारी कर रहा है.
नितिन गडकरी ने बताया कि टीसीएस एक प्रस्ताव लेकर आई है. इसमें उसने कहा है कि वह अंग दान में सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही वह सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की खातिर आपातकालीन हेलिकॉप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए भी तैयार है.
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को बाजार खुलने के साथ तेज कारोबार करते हुए मार्केट कैपिटेलाइजेशन के मुताबिक 100 बिलियन डॉलर क्लब में अपनी जगह बना ली है. इसके साथ ही टीसीएस पहली भारतीय कंपनी बन गई है जो इस क्लब में शामिल हो चुकी है.
गडकरी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों की जान बचाने के लिए आपातकालीन हेलिकॉप्टर सेवा के अलावा दुर्घटना के स्थान पर ही मेडिकल सेवा उपलब्ध करने के लिए पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार 750 रोड साइड अमेंटीज तैयार कर रही है.
ये हेलिपैड से लैस रहेंगे. इससे हेलिकॉप्टर के जरिये घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस में ब्लड ग्रुप के अलावा अंग दान की सहमति भी दर्ज होगी.