चीनी कंपनी लेनोवो ने भारत में स्मार्टफोन निर्माण करने का ऐलान किया है. लेनोवो ने मोटोरोला स्मार्टफोन के निर्माण के लिए चेन्नई में अपने पहले प्लांट का शुभारंभ कर दिया है. हालांकि कंपनी यहां कितना निवेश करेगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. कंपनी का प्लांट 40,000 स्कवायर फीट में फैला है.
मोबाइल कंपनी मोटोरोला लेनोवो का अंग है. चेन्नई में बने लेनोवो के इस प्लांट में सबसे पहले ‘Moto E’ का निर्माण होगा. कंपनी जल्द ही इस प्लांट में ‘Lenovo K3 Note’ का भी निर्माण शुरू करेगी.
कंपनी के मुताबिक इस प्लांट में मोबाइल निर्माण और प्रोडक्ट टेस्टिंग के लिए 1,500 कर्मचारी होंगे. कंपनी ने यह भी कहा कि चेन्नई प्लांट में लेनोवो और मोटोरोला के लिए अलग स्पेस होंगे.
लेनोवो और मोटोरोला मोबिलिटी के चेयरमैन चेन शुडौंग ने कहा कि 'लेनोवो निर्माण के क्षेत्र में भारत में नया नहीं है. हमने भारत मे असीम संभावनाओं को देखते हुए कंप्यूटर निर्माण के क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से निवेश कर रहे हैं. चेन्नई में लगा हमारा नया प्लांट भी भारत में असीम संभावनाओं और ग्राहकों से हमारे अच्छे रिश्ते को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए चीन का बाद सबसे महत्वपूर्ण भारतीय बाजार ही है'.
लेनोवो पहले से ही अपने मश्हूर 'ThinkPad’ सीरीज के कंप्यूटर का निर्माण भारत के पांडिचेरी में करता है.
लेनोवो ने भारत में प्लांट ऐसे समय में लगाया है जब भारत में मोटोरोला फोन की बिक्री जमकर हो रही है. कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि भारत में बने फोन की क्वालिटी में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
देखें ट्वीट
Proud moment for us as @lenovo and @motorolaindia kick-start local manufacturing operations as part of @makeinindia pic.twitter.com/xa9g37yHbh
— Lenovo India (@Lenovo_in) August 18, 2015