अब लोग जल्द ही बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने मोबाइल के जरिए बैंकिंग सर्विस का आसानी से उपयोग कर सकेंगे.
केंद्र सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, जिससे आने वाले दिनों में आम हैंडसेट से टेक्स्ट मैसेज भेजकर फंड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ, पिन बदलने जैसे काम आसानी से किए जा सकेंगे. खास बात यह है कि इन सेवाओं का लाभ पाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी.
दरअसल, केंद्र सरकार ने मोबाइल कंपनियों को कुछ अहम निर्देश दिए हैं. जब कंपनियां इस योजना को अमलीजामा पहनाएंगी, तो लोग सेलफोन के जरिए बेसिक बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकेंगे. इस बारे में रिपोर्ट एक अंग्रेजी अखबार ने छापी है.
जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीने में 10 टेलीकॉम कंपनियों ने सर्विसेज देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ समझौते किए हैं. NPCI को सरकार का समर्थन हासिल है. यह कंपनियों के अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस्ड डेटा (USSD) चैनल पर काम करेगा. यह आसान टेक्स्ट मैसेजिंग सिस्टम है, जिससे क्रेडिट और डेबिट ट्रांजेक्शन भी की जा सकती हैं.
हालांकि, अभी इसकी मदद से बेसिक बैंकिंग सेवाएं ही दी जाएंगी.बैंकिंग सर्विस की क्वालिटी के लिए बैंक जवाबदेह होंगे. कस्टमर केयर की भी जिम्मेदारी उन पर होगी.