दूरसंचार नियामक ट्राई के अनुसार, देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अप्रैल-जून तिमाही में 1.07 प्रतिशत बढ़कर जून 2014 के आखिर में 94.29 करोड़ हो गई.
दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व तिमाही (जनवरी मार्च) में ग्राहकों की संख्या 93.30 करोड़ रही थी. ट्राई ने कहा, 'देश में दूरसंचार घनत्व 31 मार्च 2014 को 75.23 प्रतिशत था जो 30 जून 2014 को 75.80 प्रतिशत हो गया.'
इसके अनुसार, कुल वायरलैस ग्राहकों की संख्या जून 2014 के आखिर में 91.49 करोड़ हो गई जो मार्च 2014 में 90.45 करोड़ थी. यह 1.15 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है.
(इनपुट भाषा से)