रिजर्व बैंक रुपये के चिन्ह् के साथ नये गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर वाला 10 रुपये का नोट जल्द जारी करेगा.
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘जल्द ही 10 रुपये का बैंक नोट जारी किया जायेगा, जिसमें रुपये का प्रतीक चिन्ह भी होगा. महात्मा गांधी श्रृंखला के इस नोट में गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि इन नोटों पर प्रकाशन का वर्ष 2013 उसके पिछले भाग में प्रकाशित होगा. इन नोटों का डिजाइन 2005 में जारी महात्मा गांधी श्रृंखला के 10 रुपये के बैंक नोट जैसा ही होगा.