scorecardresearch
 

टेरैनो ने बढ़ाई निसान इंडिया की बिक्री

जापानी कार कंपनी निसान ने भारत में लगातार चौथे महीने जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. जनवरी, 2014 में कंपनी ने 5,195 कारों की बिक्री की है जिसमें आधे से अधिक योगदान प्रीमियम कांपैक्ट एसयूवी टेरैनो का रहा.

Advertisement
X
Nissan Terrano
Nissan Terrano

जापानी कार कंपनी निसान ने भारत में लगातार चौथे महीने जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. जनवरी, 2014 में कंपनी ने 5,195 कारों की बिक्री की है, जिसमें आधे से अधिक योगदान प्रीमियम कांपैक्ट एसयूवी टेरैनो का रहा. निसान मोटर ने भारतीय बाजार में पिछले साल जनवरी में 4,028 कारें बेची थीं. कुल मिलाकर कंपनी को 29 प्रतिशत का फायदा हुआ है.

Advertisement

कंपनी के सूत्रों की मानें तो निसान मोटर इंडिया की बिक्री में पिछले साल अक्तूबर से बड़ा बदलाव आया है जिसका श्रेय टेरैनो को जाता है. पिछले साल दिसंबर में टेरैनो की बिक्री में गिरावट देखी गई थी लेकिन जनवरी आते आते इसकी बिक्री फिर से बढ़कर 3,130 कारों की रही. कंपनी ने इस दौरान 1,273 कारें माइक्रा और 650 सनी कारें बेची है. वहीं इस दौरान इवालिया की बिक्री 138 इकाइयों की रही.

Advertisement
Advertisement