जापानी कार कंपनी निसान ने भारत में लगातार चौथे महीने जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. जनवरी, 2014 में कंपनी ने 5,195 कारों की बिक्री की है, जिसमें आधे से अधिक योगदान प्रीमियम कांपैक्ट एसयूवी टेरैनो का रहा. निसान मोटर ने भारतीय बाजार में पिछले साल जनवरी में 4,028 कारें बेची थीं. कुल मिलाकर कंपनी को 29 प्रतिशत का फायदा हुआ है.
कंपनी के सूत्रों की मानें तो निसान मोटर इंडिया की बिक्री में पिछले साल अक्तूबर से बड़ा बदलाव आया है जिसका श्रेय टेरैनो को जाता है. पिछले साल दिसंबर में टेरैनो की बिक्री में गिरावट देखी गई थी लेकिन जनवरी आते आते इसकी बिक्री फिर से बढ़कर 3,130 कारों की रही. कंपनी ने इस दौरान 1,273 कारें माइक्रा और 650 सनी कारें बेची है. वहीं इस दौरान इवालिया की बिक्री 138 इकाइयों की रही.