देश के शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबारों में गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.26 बजे 39.23 अंकों की गिरावट के साथ 29,531.81 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,895.50 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.32 अंकों की गिरावट के साथ 29,565.72 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,902.75 पर खुला.
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया 61.48 है. सोना 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,291 डॉलर प्रति औंस पर है और चांदी 0.34 फीसदी टूटकर 18 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रही है.
- इनपुट IANS