scorecardresearch
 

तैयार रहें आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद होने वाला है

महादेशों को जोड़ने के लिए गूगल द्वारा समुद्र की तली में बिछाए गए केबलों को शार्क से खतरा पैदा हो रहा है. अगर ऐसा हुआ तो आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो सकता है.

Advertisement
X

महादेशों को जोड़ने के लिए गूगल द्वारा समुद्र की तली में बिछाए गए केबलों को शार्क से खतरा पैदा हो रहा है. अगर ऐसा हुआ तो आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो सकता है. कंपनी ने अमेरिका को एशिया से जोड़ने के लिए समुद्र में दो बड़े केबल लगाए हैं. तीसरा केबल गूगल का एशिया के भीतर नेटवर्क को विस्तार देता है.

Advertisement

शार्क के मुंह में प्राकृतिक रूप से वोल्टेज सेंसिंग होने के कारण वे मेग्नेटिक फील्ड की तलाश कर सकते हैं. कैलिफोर्निया स्टेट युनिवर्सिटी, लांग बीच में शार्क लैब चलाने वाले प्रोफेसर क्रिस लाव ने कहा, ‘पूरे जैकेट तक पहुंचने और फाइबर को नुकसान पहुंचाने के लिए एक छोटा सा कौर मारना काफी होगा.’

नेटवर्क वर्ल्ड के मुताबिक, गूगल ने हालांकि शार्क को अपनी केबल से दूर रखने के लिए केवलर जैसी प्रोटेक्टिव लेयर के जरिए अपनी केबल की सुरक्षा सुनिश्चित की है. केबल की इस व्यवस्था के बारे में गूगल के उत्पाद प्रबंधक डान बेल्चर ने बोस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पिछले हफ्ते यह जानकारी दी थी.

1980 के दशक में समुद्र की अतल गहराई में घड़ियाली शार्क के काट खाने से केबल चार बार क्षतिग्रस्त हुए थे.

Advertisement
Advertisement