देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इसे कनाडा के बेकेंकूर (क्यूबेक) में लगने वाले फर्टिलाइजर प्लांट के लिए क्यूबेक सरकार से औपचारिक पुष्टि मिल गई है. यानी अब जल्दी ही इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक प्रांतीय मंत्रिमंडल ने सतत विकास, पर्यावरण, वन्य जीवन और पार्क मंत्री की सिफारिश पर डिक्री को अपना लिया है, जिसे क्यूबेक के राजपत्र में इस सप्ताह प्रकाशित किया गया है. इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने इफको की क्षमता पर भरोसा करने के लिए क्यूबेक और कनाडा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इस प्लांट के विकास पर बेहद खुश और संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, 'हम इस प्रक्रिया के दौरान मेजबान समुदायों के सहयोग के लिए बहुत आभारी हैं.' डॉ. अवस्थी ने विश्वास जताया कि यह सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा.
इस प्लांट को 2017 तक शुरू किए जाने की योजना है. यह नया प्लांट नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़े यूरिया उत्पादन करने वाले प्लांट्स में से एक होगा. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.3 से 1.6 मिलियन टन दानेदार यूरिया और 760 000 टन डीजल निकास द्रव (डेफ) की होगी. इस प्लांट की लागत 1.6 अरब डॉलर आंकी गई है.