सरकार ने आज बताया कि वह 13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट को बजट पेश करने से पहले संसद में रखा जाएगा. बजट 26 फरवरी को पेश किया जाना है.
आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में आज पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर की अध्यक्षता वाले वित्त आयोग की सिफारिशों पर विचार किया गया.
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय करों का राज्यों के साथ विभाजन से संबंधित सिफारिशों को बजट से पहले सदन में रखा जाएगा.
इससे पहले, वित्त सचिव अशोक चावला ने बताया था कि वित्त आयोग की रिपोर्ट बजट से एक दिन पहले 25 फरवरी को सदन में पेश की जाएगी. उन्होंने कहा था कि आर्थिक सर्वेक्षण 25 फरवरी को जबकि रेलवे बजट 24 फरवरी को पेश होगा. बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है.
वित्त आयोग ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को सौंपी है. रिपोर्ट में 2010-11 से 2014-15 के दौरान केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व बंटवारे के संबंध में सिफारिश की गयी है.