महंगे स्मार्ट फोन के दौर में मोबाइल बनाने वाली कंपनी अल्काटेल ने सबसे सस्ता फोन लांच करने का दावा किया है. इसकी कीमत महज़ 90 रुपये है. इस मोबाइल में खूबियां भी कम नहीं हैं.
कलर्ड स्क्रीन वाले इस फोन से कॉल करने और टेक्स्ट मैसेज भेजने के अलावा रेडियो भी सुना जा सकता है. इसके अलावा इसमें गेम्स, कैलेंडर और कैलकुलेटर भी हैं.
इस फोन का नाम कंपनी ने OT-232 रखा है और इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर इसे बाजार में उतारने की योजना है. OT-232 बहुत ही सामान्य सा फोन है और इसका इस्तेमाल केवल कॉल करने और एसएमएस करने के लिए किया जा सकता है.