scorecardresearch
 

आ गया दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फोन

महंगे स्मार्ट फोन के दौर में मोबाइल बनाने वाली कंपनी अल्काटेल ने सबसे सस्ता फोन लांच करने का दावा किया है. इसकी कीमत महज़ 90 रुपये है. इस मोबाइल में खूबियां भी कम नहीं हैं.

Advertisement
X
OT-232
OT-232

महंगे स्मार्ट फोन के दौर में मोबाइल बनाने वाली कंपनी अल्काटेल ने सबसे सस्ता फोन लांच करने का दावा किया है. इसकी कीमत महज़ 90 रुपये है. इस मोबाइल में खूबियां भी कम नहीं हैं.

Advertisement

कलर्ड स्क्रीन वाले इस फोन से कॉल करने और टेक्स्ट मैसेज भेजने के अलावा रेडियो भी सुना जा सकता है. इसके अलावा इसमें गेम्स, कैलेंडर और कैलकुलेटर भी हैं.

इस फोन का नाम कंपनी ने OT-232 रखा है और इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर इसे बाजार में उतारने की योजना है. OT-232 बहुत ही सामान्‍य सा फोन है और इसका इस्‍तेमाल केवल कॉल करने और एसएमएस करने के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement