scorecardresearch
 

टाइगरएयर 5,999 रुपये में कराएगी सिंगापुर की सैर

सिंगापुर एयरलाइंस की कम किराए वाली विमान सेवा अनुषंगी शाखा टाइगरएयर ने भारत में छह जगहों से सिंगापुर के लिए विशेष दरों पर यात्रा कराने की पेशकश की है. यह 5,999 रुपये से शुरू होगी. यह किराया एक तरफ का है.

Advertisement
X

सिंगापुर एयरलाइंस की कम किराए वाली विमान सेवा अनुषंगी शाखा टाइगरएयर ने भारत में छह जगहों से सिंगापुर के लिए विशेष दरों पर यात्रा कराने की पेशकश की है. यह 5,999 रुपये से शुरू होगी. यह किराया एक तरफ का है.

Advertisement

टाइगर एयर ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके लिए बुकिंग आज से सात दिन तक की जाएगी और इसमें 7 जुलाई से 22 अक्तूबर के बीच की यात्रा के लिए टिकट दिए जाएंगे.

टाइगरएयर वाणिज्य निदेशक राबर्ट यांग ने कहा कि सिंगापुर भारतीयों के बीच लोकप्रिय गंतव्य है. भारत से सिंगापुर के एक तरफ के किराए के साथ हम अपने यात्रियों को कम किराए में बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement