एक दिन पहले की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 313 अंकों की बढ़त के साथ खुला.लेकिन चीनी बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सुबह-सुबह ही शंघाई कंपोजिट 6 फीसदी लुढ़क गया. असर जापान पर भी दिखा. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पहले साढ़े तीन फीसदी गिरा. हालांकि कुछ ही देर में संभलकर 1.2 फीसदी चढ़ गया.
दुनियाभर के बाजार धराशायी
अमेरिका, यूरोप और एशिया के शेयर बाजार भी चीनी अर्थव्यवस्था की चिंता में डूबे हैं. इनमें गिरावट का दौर जारी है. अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को चार साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, जापान में छह महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी.
इतनी गिरावट इसलिए
दरअसल, चीन मंदी के कगार पर पहुंच गया है. वहां विनिर्माण क्षेत्र साढ़े छह साल में सबसे नीचे चला गया है. इसी का असर दुनियाभर में देखा जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि मंगलवार को ऊपर चढ़े एशियाई बाजारों के बीच सेंसेक्स के भी संभलने की उम्मीद है.