टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंचने के बीच सरकार ने कहा है कि इसके बढ़ते दामों पर उसकी निगाह है और वह जरूरी कदम उठा रही है. मानसून के साथ ही टमाटर की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. आपूर्ति घटने व प्रमुख उत्पादक राज्यों में थोक कीमतें ऊंची होने की वजह से टमाटर का भाव लगातार चढ़ता जा रहा है.
उपभोक्ता मामलों के सचिव केशव देसराजू ने कहा, ‘टमाटर की कीमतों पर हमारी नजदीकी निगाह है. जो भी जरूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे.’ हालांकि सचिव ने कहा कि यह सीजनल असर है. टमाटर का जीवनकाल काफी सीमित होता है.
प्रमुख उत्पादक राज्यों से आपूर्ति घटने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में यह 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है. हालांकि, उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार 59 शहरों में टमाटर का औसत दाम 60 रुपये किलो है. पोर्ट ब्लेयर में यह 100 रुपये किलो तक बिक रहा है.
रांची व इंदौर में टमाटर 80 रुपये किलो, पटना में 72 रुपये किलो, कानपुर, लखनऊ, पणजी व कोलकाता में 70 रुपये किलो व रायपुर में 65 रुपये किलो चल रहा है. वहीं अहमदाबाद, वाराणसी, भागलपुर, संभलपुर, राउरकेला, एर्नाकुलम तथा हैदराबाद में यह 60 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि मदर डेयरी की सफल दुकानों पर टमाटर का दाम 55 से 56 रुपये पर स्थिर है.