भारतीय शेयर बाजार की चाल जहां बीते हफ्ते कई वैश्विक कारणों से दबाव में रही, इस हफ्ते बाजार की चाल पर कई घरेलू और वैश्विक घटनाओं का असर देखने को मिलेगा. जहां शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 31,056 के स्तर पर बंद हुआ और वहीं सोमवार सुबह पहले कारोबारी दिन बाजार ने 150 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 31,221 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 50 भी शुरुआती कारोबार में 40 अंको की बढ़त कायम करते हुए 9,626 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कई वैश्विक और घरेलू कारणों पर निर्भर रहेगी. उनके मुताबिक इस हफ्ते इन कारणों का भारतीय शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा.
1. GST की तैयारी
रविवार को GST काउंसिल की 17वीं बैठक में फैसला कर लिया गया है कि केन्द्र सरकार हर हालत में 1 जुलाई को देशभर में जीएसटी लागू कर देगी. हालांकि इसके लिए उसने देशभर के कारोबारियों को पहला रिटर्न फाइल करने के लिए 2 महीने का वक्त दिया है. इस फैसले से सोमवार सुबह बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं बाजार के जानकारों का दावा है कि इस हफ्ते के दौरान जीएसटी की तैयारियों पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
2. डोनाल्ड ट्रंप की जांच
बीते साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को रूस द्वारा प्रभावित किए जाने की जांच की जा रही है. इस जांच के लिए स्पेशल काउंसल पीटर म्यूलर ने अपनी कोशिशें तेज कर दी है. बीते हफ्ते जहां म्यूलर ने ट्रंप के खिलाफ इस जांच को पूरा करने के लिए 12 अन्य काउंसल और जांचकर्ताओं की टीम बनाई है वहीं माना जा रहा है कि चालू हफ्ते में वह ट्रंप प्रचार में अहम भूमिका निभाने वाले कुछ लोगों से पूछताछ कर सकते हैं. इस जांच के चलते वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों पर असर पड़ने की उम्मीद है.
3. ब्रेक्जिट की शर्तें होंगी तय
यूरोपियन सेंट्रल बैंक इस हफ्ते ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का रास्ता साफ करेगी. इस बैठक में उन सभी शर्तों पर फैसला होगा जिससे ब्रिटेन और ईयू का संबंध तोड़ने का काम किया जाएगा. इस फैसले से चालू हफ्ते में यूरोप समेत एशियाई बाजार पर खास असर देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि हाल में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा को स्नैप पोल में मिली हार के बाद वैश्विक बाजार पर ईयू से ब्रिटेन के अलग होने का असर पड़ेगा. गौरतलब है कि बुधवार को यूरोपियन बैंक की गैर मौद्रिक नीति और गुरुवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा की जाएगी.
4. आ रही आईपीओ की धूम
शेयर बाजार पर इस हफ्ते कई बड़े आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां बाजार में अपने शेयर बेचकर पैसे उठाने की तैयारी में है. गौरतलब है कि ज्यादातर कंपनियां आईपीओ के जरिए पैसा उठाकर अपना बैंक लोन पाटने की तैयारी में हैं. वहीं इन आईपीओ को लेकर शेयर बाजार में निवेशक भी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि उन्हें इन कंपनियों के शेयर ऑफर प्राइस पर मिल जाए. इन आईपीओ में जीटीपीएल हैथवे, सीडीएसएल और एरिस लाइफसाइंसेस शामिल हैं जो बाजार से लगभग 2,500 करोड़ रुपये उठाने की कोशिश में हैं.
5. आ रहे हैं एशिया के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े
चालू हफ्ते के दौरान जापान का मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ा (पीएमआई), फ्रांस और जर्मनी का मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़े के साथ-साथ पूरे यूरोजोन का कंपोजिट पीएमआई आंकड़ा आ रहा है. इन आंकड़ों से इन सभी क्षेत्रों में मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की रफ्तार का अंदाजा लगेगा. ये आंकड़े एशियाई बाजारों के लिए बैदह अहम हैं और इनके चलते एशिया समेत भारतीय शेयर बाजार पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.