पिछले दो कारोबारी सत्र में लगातार रिकॉर्ड छलांग लगाकर लगभग 900 अंक ऊपर बैठे शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत तेजी के साथ होने की उम्मीद है. वहीं सोमवार को केन्द्र सरकार ने मैट मामले में बड़ा कदम उठाया जिसके चलते भी कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने की उम्मीद है.
दरअसल पिछला कारोबारी सत्र बंद होने के बाद सीबीडीटी चेयरमैन ने बताया था कि एपी शाह कमिटी की रिपोर्ट आने तक सभी एफआईआई निवेशकों के मैट नोटिस पर रोक लगा दी गई है. लिहाजा बाजार के जानकारों का मानना है कि सरकार की इस घोषणा से मंगलवार को दिनभर जोरदार तेजी देखने को मिलेगी.
बहरहाल, अमेरिका और यूरोप के बाजार से संकेत मजबूत नहीं हैं और यह बाजार की चाल को धीमा कर सकते हैं. ऐसे में मंगलवार की ट्रेडिंग में अशोक लीलैंड, मदरसन सूमी, अदानी इंटरप्राइजेज, एलआईसी हाउसिंग, वोल्टास, और आइडिया जैसे शेयरों में सौदे बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
बोनांजा पोर्टफोलियो के एवीपी पुनीत किनरा के मुताबिक
1. अशोक लीलैंड खरीदें
लक्ष्य 79 रुपए
स्टॉपलॉस 71 रुपए
2. मदरसन सूमी खरीदें
लक्ष्य 530 रुपए
स्टॉपलॉस 500 रुपये
Dow Theory पर आधारित टेक्निकल एनॉलिस्ट सिमी भौमिक की सलाह
3.एलआईसी हाउसिंग खरीदें
लक्ष्य-435 रुपये
स्टॉपलॉस-421 रुपये
4.वोल्टास खरीदें
लक्ष्य-289 रुपए
स्टॉपलॉस-277 रुपये
ब्रोकरेज हाउस Pace Financials के मुताबिक
5. एसीसी खरीदें
लक्ष्य-1535 रुपये
स्टॉपलॉस-1465 रुपए
6. अदानी इंटरप्राइजेज खरीदें
लक्ष्य-728 रुपये
स्टॉपलॉस-689 रुपये