scorecardresearch
 

बैंक हॉलीडे के चलते अगले 7 दिन ATM में भी होगी पैसों की किल्‍लत

अगर आपको अगले 7 दिनों में पैसों की जरूरत पड़ने वाली है तो तुरंत एटीएम जाकर निकाल लें. क्‍योंकि कल यानी मंगलवार से अगले सात दिन तक बैंक हॉलीडे या पब्लिक डीलिंग बंद होने के कारण आपको दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X

अगर आपको अगले 7 दिनों में पैसों की जरूरत पड़ने वाली है तो तुरंत एटीएम जाकर निकाल लें. क्‍योंकि कल यानी मंगलवार से अगले सात दिन तक बैंक हॉलीडे या पब्लिक डीलिंग बंद होने के कारण आपको दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है. 30 सितंबर और 1 अक्‍टूबर को बैंक की हाफ ईयरली क्लोजिंग के कारण जहां पब्लिक डीलिंग बंद रहेगी, वहीं अगले 5 दिन बैंक हॉलीडे की वजह से आपको परेशान होना पड़ सकता है.

Advertisement

हालांकि छुट्टियों के दौरान भी बैंक एटीएम में कैश उपलब्‍ध कराते हैं, लेकिन छुट्टियों और त्‍योहारी सीजन के कारण तमाम एटीएम के जल्‍दी खाली होने की आशंका है. जिसके कारण उपभोक्‍ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

30 सितंबर और 1 अक्‍टूबर यानी दो दिन इंटरनल वर्क, अगले दो दिन ( 2 अक्‍टूबर- गांधी जयंति और 3 अक्‍टूबर- दशहरा) गैजेटेड हॉलिडे, 4 अक्‍टूबर यानी शनिवार को हाफडे और 5 अक्‍टूबर को रविवार के बाद 6 अक्‍टूबर को बकरीद के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस तरह कहा जा सकता है कि बैंकों में अगले 7 दिनों तक काम लगभग न के बराबर होंगे.

शुरुआती एक-दो दिन के बाद हो सकता है कि आप एटीएम में पैसे निकालने जाएं और आपको वहां पैसे नहीं का बोर्ड लटका मिले.

लगातार 7 दिनों की छुट्टियां
30 सितंबर और 1 अक्टूबर- बैंक की हाफ ईयरली क्लोजिंग
2 अक्टूबर - गांधी जयंती
3 अक्टूबर - दशहरा (विजयादशमी)
3-5 अक्टूबर - शनिवार और रविवार
6 अक्टूबर - बकरीद.

Advertisement
Advertisement