सुनने में यह भले ही अटपटा लगे लेकिन टोयोटा मोटर्स के इंजीनियर ऐसी ही एक अनोखी कार विकसित करने में लगे हुए हैं. यह कार ड्राइवर के मूड के हिसाब से रंग बदलती है और उसके चेहरे के हाव भाव देखकर उसे कहां जाना है, उसका सुझाव देती है. इतना ही नहीं यह आस-पास के कारों के बारे में आगाह करती है.
यह फ्यूचर कार गिरगिट की तरह दिखेगी और इस पर अभी काम चल रहा है. इसे अभी टोयोटा एफवी-2 का नाम दिया गया है. इस महीने में होने वाली टोयोटा कार शो में यह प्रदर्शित की जाएगी. इसमें कुछ ऐसे ऐप्पलीकेशन होंगे, जिन्हें वर्षों के शोध के बाद तैयार किया गया. मनुष्यों जैसे काम करने वाले रोबोट और उनके चेहरों के हाव भाव तथा आवाज़ पहचानने की क्षमता पर यह शोध हो रहा है.इसके जरिये ही ये कारें विकसित की जा रही हैं.
टोयोटा प्रॉडक्ट प्लानिंग ग्रुप के मैनेजर ताकेओ मोरिआई ने बताया कि यह कार डिजिटल जेनरेशन के ग्राहकों को पसंद आएगी जो कम उम्र से ही स्मार्टफोन या आईपैड इस्तेमाल करते आए हैं. उन्होंने यह बी कहा कि अभी इसकी टेक्नोलॉजी शुरुआती दौर में है इसलिए यह हमारे लिए यह समझना भी चुनौती भरा है कि यह कार ड्राइवर की भावनाओं को कितना पढ़ पाएगी.
टोयोटा ऐसी टेकनोलॉजी पर काम कर रही है जिससे कार दुर्घटनाओं को कम करने में सफलता मिलेगी. इस तरह से वह कारों को खुद को ही चलाने देने का रास्ता तैयार कर रही है. यानी ये कारें इतनी समझदार होंगी कि वे अपना रास्ता खुद ही देखेंगी और चलेंगी. गूगल ने तो अमेरिका में डार्इव रहित कार पर काम शुरू भी कर दिया है.