देश के कुछ बड़े शहरों में थोक कारोबारी सोना सस्ते में बेच रहे हैं. बजट में सोने पर टैक्स घटने की संभावना से वे ऐसा कदम उठा रहे हैं. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.
पत्र के मुताबिक अहमदाबाद, मुंबई और कोलाकाता के कुछ व्यापारियों ने सोने के बार 10 से 15 हजार रुपये प्रति किलो डिस्काउंट देकर बेचा है. बताया जाता है कि उन्होंने सोना उन दिनों खरीदकर स्टॉक कर लिया था जब उसके दाम कम थे. बताया जाता है कि व्यापारियों को लग रहा है कि मोदी सरकार सोने पर 10 प्रतिशत ड्यूटी को कम करेगी और ऐसे में सोने के दाम घटेंगे.
इन कारोबारियों को डिस्काउंट में सोना बेचने से कोई घाटा नहीं हुआ है क्योंकि उन्होंने सोना पहसे खऱीदा था जब उसके दाम कम ही थे. इनमें से कइयों ने सोने की डिलिवरी एमसीएक्स में ली थी जहां फ्यूचर ट्रेडिंग कम दाम पर हो रही थी. उसमें खरीदने से न केवल उन्होंने डिस्काउंट दिया बल्कि कुछ पैसे भी बना लिए. ज्यादातर ज्वेलर और थोक कारोबारी 10 जुलाई के पहले अपना स्टॉक खाली कर देना चाहते हैं क्योंकि अगर ड्यूटी में कटौती हुई तो वह उसी दिन से लागू हो जाएगी.
लेकिन बहुत से ज्वेलर ऐसा नहीं सोच रहे हैं. उनका मानना है कि सोने के दामों में अब गिरावट नहीं आएगा. सोना पहले से ही गिरा हुआ है और सरकार सोने पर ड्यूटी बहुत कम नहीं करेगी क्योंकि उससे बजट का चालू घाटा बढ़ जाएगा.