टेलिकॉम इंडस्ट्री को रेग्युलेटर करने वाली संस्था ट्राई ने नए नियमों के तहत टीवी उपभोक्ताओं को चैनल सेलेक्ट करने के लिए 31 मार्च तक का मौका दिया था. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की यह डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में उन लोगों की बेचैनी बढ़ गई है जिन्होंने अब तक ट्राई की डेडलाइन के बावजूद टीवी चैनल सेलेक्ट नहीं किए हैं. हालांकि ट्राई की ओर से अब तक अपना पैक न सेलेक्ट करने वालों के लिए एक खास 'बेस्ट फिट प्लान' लॉन्च किया है.
क्या है इस प्लान में
दरअसल, जिन कस्टमर्स ने ट्राई के आदेश के बाद भी अपने मनपसंसदीदा चैनल का कोई पैक सेलेक्ट नहीं किया है, उन कस्टमर्स को 'बेस्ट फिट प्लान' पर मूव कर दिया जाएगा. यह प्लान कस्टमर्स की टीवी देखने की आदत पर आधारित होगा. इसका मतलब ये है कि जो चैनल आप सबसे ज्यादा देखते हैं वो ऑटोमेटिक 'बेस्ट फिट प्लान' में मौजूद रहेंगे. अगर आपने अपना पैक नहीं चुना है तो आपके अकाउंट पर यह प्लान एक्टिवेट हो चुका होगा.
इसकी जांच करने के लिए आप अपने टीवी ऑपरेटर की वेबसाइट पर लॉग-इन करके देख सकते हैं. यहां आप पता कर सकते हैं कि 'बेस्ट फिट प्लान' एक्टिवेट है या नहीं. यूजर्स को इस प्लान में बदलाव करने का विकल्प भी दिया गया है. यह पैक सिर्फ उन्हीं कस्टमर्स के लिए है जिन्होंने ट्राई की डेडलाइन के बाद भी 31 मार्च तक अपने मनपसंदीदा चैनलों का चयन नहीं किया है.
बता दें कि ट्राई ने कस्टमर्स को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उनकी पसंद के चैनल चुनते हुए पैक तैयार करने के लिए कहा था. ट्राई के आदेशानुसार 31 मार्च तक चैनल्स का चयन करने वाले यूजर्स को 130 रुपये नेटवर्क कैपेसिटी फी (एनसीएफ) पर 100 चैनल्स तक मिल रहे हैं.
इन 100 चैनल्स में से यूजर्स को फ्री 25 दूरदर्शन चैनल्स मिल रहे थे, जिन्हें पैक से हटाने का ऑप्शन नहीं था. इस चार्ज पर 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ पैक 153 रुपये का हो जाता है. ट्राई के आदेशानुसार सभी केबल और डीटीएच कंपनियां अपनी वेबसाइट पर चैनल्स की लिस्ट और उनका प्राइस बता रही थीं.