scorecardresearch
 

अब मोबाइल पर लीजिए सस्‍ती रोमिंग का मजा

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि ट्राई ने सोमवार को रोमिंग के दौरान कॉल की दरें घटाने के निर्देश दिए हैं. अब रोमिंग में इन कमिंग कॉल के लिए आपको 75 पैसे देने होंगे.

Advertisement
X
रोमिंग में इन कमिंग कॉल
रोमिंग में इन कमिंग कॉल

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि ट्राई ने सोमवार को रोमिंग के दौरान कॉल की दरें घटाने के निर्देश दिए हैं. अब रोमिंग में इन कमिंग कॉल के लिए आपको 75 पैसे देने होंगे.

Advertisement

साथ ही ट्राई ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल पूरी तरह से फ्री नेशनल रोमिंग के कोई आसार नहीं है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ नेशनल रोमिंग के प्लान लाए गए हैं, जिससे रोमिंग पर खर्च कम आएगा. इस प्लान को 1 जुलाई 2013 से लागू किया जाएगा.

ट्राई ने नेशनल रोमिंग कॉल और एसएमएस को लेकर एक नया निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक सेवा प्रदाता कंपनी (सर्विस प्रोवाईडर) को स्पेशल टैरिफ वाउचर ( STV) और कांबो वाउचर के जरिए विशेष तरह के नेशनल रोमिंग प्लान बनाने का अधिकार होगा.

कॉल दरों के साथ एसएमएस की दरों में भी कमी की गई है. देशभर में आउटगोइंग रोमिंग पर एसएमएस की दरें 1.5 रुपये प्रति एसएमएस और लोकल आउटगोइंग रोमिंग पर एसएमएस की दर 1 रुपये प्रति एसएमएस कर दी गई है. जबकि इनकमिंग एसएमएस को फ्री रखा गया है.

Advertisement

ट्राई ने सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को दो तरह के नेशनल रोमिंग प्लान लाने का निर्देश दिया है. ट्राई के मुताबिक फ्री नेशनल रोमिंग की दिशा में यह एक प्रयास है. इस योजना का मकसद रोमिंग के दौरान कॉल की दरें कम करना है.

गौरतलब है कि ट्राई के ये तमाम प्रयास नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी 2012 के तहत किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 में रोमिंग शुल्क समाप्त करने और मोबाइल ग्राहकों को वही नंबर देशभर में इस्तेमाल करने की अनुमति देने का प्रावधान है.

Advertisement
Advertisement