scorecardresearch
 

घरेलू उड़ान वाली कंपनियों के बीच यात्रियों को लुभाने की होड़

घरेलू उड़ान वाली कंपनियों के बीच एक बार फिर जंग शुरु हो गई है. पिछले महीने पहले स्पाइस जेट ने सस्ते टिकट ऑफर किए और अब जेट एयरवेज सस्ते टिकट ऑफर कर रहा है.

Advertisement
X

घरेलू उड़ान वाली कंपनियों के बीच एक बार फिर जंग शुरु हो गई है. पिछले महीने पहले स्पाइस जेट ने सस्ते टिकट ऑफर किए और अब जेट एयरवेज सस्ते टिकट ऑफर कर रहा है.

Advertisement

जेट और इसकी सहयोगी जेट कनेक्ट ने 20 लाख सस्ते टिकट का ऑफर किया है. 24 फरवरी तक बेची जाने वाली ये टिकटों पर मुसाफिर इस साल के आखिर तक यात्रा कर सकते हैं. जेट एयरवेज दूरी के हिसाब से चार स्लैब में अपने टिकट बेच रहा है. इसमें सबसे कम किराया सारे टैक्स वगैरह मिलाकर 2250 है और सबसे ज्यादा 3800 रुपया है.

जेट के बाद इंडिगो और गोएयर ने 21 मार्च की बेंगलुरु-मुंबई की एक फ्लाइट के लिए 2,600 रुपए का शुरुआती टिकट ऑफर किया. इसी तारीख के लिए नई दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट के लिए इंडिगो ने 3,287 रुपए में टिकट की पेशकश की है.

पिछले महीने स्पाइसजेट ने 10 लाख सस्ते टिकट ऑफर किए थे. दिलचस्प ये कि महज तीन दिनों में स्पाइसजेट ने 114 करोड़ के टिकट बेच डाले. स्पाइसजेट के बाद जेट एयरवेज ने सस्ते टिकट का ऑफर दिया.

Advertisement

जानकार मानते हैं कि जल्द ही दूसरी कंपनियां भी सस्ते टिकट का ऑफर देंगी. दरअसल इस सीजन में घरेलू उड़ानों में ज्यादातर सीटें खाली होती हैं और कंपनियों को जबरदस्त घाटा होता है. लिहाजा घाटा कम करने के लिए कंपनियां दनादन सस्ते टिकट का ऑफर दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement