तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर के प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी से 12 लोगों की मौत हो गई है. वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर के CEO ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका आरोप है कि कुछ स्वार्थी तत्वों ने स्थानीय लोगों को गुमराह किया.
गौरतलब है कि वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर के प्लांट से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पिछले 100 दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन मंगलवार को प्रदर्शन अचानक हिंसक हो उठा. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं और फायरिंग की. इसमें 12 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि 60 घायल हैं.
इस घटना में प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचा है और कई वाहनों में आग लगा दिया गया. स्टरलाइट कॉपर के CEO पी. रामनाथ ने बिजनेस टुडे से बातचीत में बताया कि आखिर क्या हुआ था और अब कंपनी क्या कार्रवाई कर रही है.
स्वार्थी तत्वों ने लोगों को किया गुमराह!
घटना के बारे में रामनाथ ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कोर्ट ने धारा 144 लगाने का आदेश दिया था, जिसके बाद हम पूरी सतर्कता बरत रहे थे. हमने प्रदर्शनकारियों के साथ एक शांति बैठक भी बुलाई थी. पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क था. विरोध प्रदर्शन की इजाजत दी गई थी. लेकिन प्रशासन के मुताबिक प्रदर्शन करने का एक धड़ा विरोध कर रहा था. वे अपने हिसाब से प्रदर्शन करने लगे और उन्होंने कानून को अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों, कलेक्टरेट पर हमला शुरू कर दिया. कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया और उनमें आग लगा दी. पूरी तरह अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई. संभवत: कुछ शातिर लोगों की वजह से ऐसा हुआ जिनके अपने निहित स्वार्थ थे.'
अब प्लांट बंद होगा या नहीं?
मामला इतना बढ़ जाने के बाद अब प्लांट बंद होगा या नहीं, इस सवाल पर रामनाथ ने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने लोगों को गुमराह किया है. हमने लोगों से कहा है कि वे हमारे प्लांट में आएं और खुद ही असलियत की जांच करें. लोगों में यह गलत धारणा है कि प्लांट से प्रदूषण हो रहा है. पिछले कई साल से यह प्लांट सभी मानकों के मुताबिक चल रहा है. फिलहाल यह कुछ रेगुलर मेंटेनेन्स कार्य की वजह से बंद था. इसलिए इस समय ऐेसे आंदोलन की जरूरत ही नहीं थी. साफ लगता है कि कुछ शातिर लोगों ने उन्हें गुमराह किया है.'
प्लांट को नहीं हुआ कोई नुकसान
क्या प्लांट को कोई नुकसान पहुंचा है, इस सवाल पर रामनाथ ने बताया, 'प्लांट को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन उन्होंने आकर हमारे टाउनशिप के लोगों और उनके परिवारों को आतंकित किया. उन्होंने वाहन जला दिए. कुल कितना नुकसान हुआ, हम इसका आकलन कर रहे हैं.'