scorecardresearch
 

खुशखबरः LCD, LED टीवी के दाम घटा रही हैं कंपनियां

टीवी खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. टीवी बनाने वाली बड़ी कंपिनयों ने इनके दाम घटाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

टीवी खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. टीवी बनाने वाली बड़ी कंपिनयों ने इनके दाम घटाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

आर्थिक समाचार पत्र 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने खबर दी है कि देश की बड़ी टीवी सेट निर्माता कंपनियां- सोनी, पैनासोनिक और वीडियोकॉन ने अपने टेलीविजन सेटों की कीमतें गिराने का फैसला किया है, ताकि मांग में बढ़ोतरी हो सके और लोग पुराने मॉडल से हटकर एलसीडी या एलईडी टीवी खरीदें.

जापानी कंपनी सोनी भारत में पहली बार 22 इंच का एलईडी टेलीविजन सेट उतारने जा रही हैं. इस साइज का टीवी सबसे ज्यादा बिकता है. दूसरी ओर वीडियोकॉन और पैनासोनिक जल्द ही 8,000 रुपये से कम कीमत वाले मॉडल पेश करने जा रही हैं. अभी एलसीडी और एलईडी टीवी की कीमतें 9,900 रुपये से शुरू होती हैं.

पुराने मॉडल के टेलीविजन सेट, जिन्हें सीआरटी टीवी कहा जाता है अभी भी भारत में बड़े तादाद में है. इसके रिप्लेसमेंट की काफी गुंजाइश है और टीवी निर्माता कंपनियां इसी पर निगाहें लगाए बैठी हैं. सोनी इंडिया के सेल्स हैड सुनील नय्यर ने पत्र को बताया कि इस रिप्लेसमेंट से इस साल टीवी बिज़नेस में 69 प्रतिशत का उछाला आएगा.

Advertisement

सोनी इंडिया 22 इंच एलईडी टीवी 15,000 रुपये से भी कम कीमत में बेचने जा रही है. यह उसके मौजूदा 24 इंच के टीवी से 2,000 रुपये कम होगा. पैनासोनिक ने भी सस्ते इंट्री लेवल टीवी सेट बनाने की योजना बनाई है.

लेकिन वीडियोकॉन काफी आक्रामक है. वह 16 इंच का एलईडी टीवी सेट इसी महीने लांच करने जा रही है, जिसकी कीमत 7,990 रुपये होगा. कंपनी के सीओओ सीएम सिंह ने कहा कि यह प्लैट पैनल टीवी में सबसे कम दाम वाला टीवी होगा. यह पुराने मॉडल के टीवी सेटों को जबर्दस्त टक्कर देगा जो फिलहाल 6,000 रुपये में बिकते हैं. टीवी निर्माताओं को उम्मीद है कि टीवी की कीमतें घटा देने से ज्य़ादा से ज्यादा लोग इस ओर आकर्षित होंगे. इससे बाज़ार में मांग बढ़ेगी.

Advertisement
Advertisement