आय में दोगुनी बढ़त के बावजूद ट्विटर का तिमाही घाटा बढ़कर 14.5 करोड़ डॉलर हो गया है लेकिन यूजर्स की संख्या बढ़ने से बाजार में इसके शेयर का भाव चढ़ गया.
ट्विटर ने कहा कि जून 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 31.2 करोड़ डॉलर हो गई और मासिक आधार पर सक्रिय यूजर्स की संख्या संख्या बढ़कर 27.1 करोड़ हो गई है जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 24 फीसदी अधिक है.
कंपनी का घाटा बाजार के अनुमान से कम रहने और यूजर्स की संख्या बढ़ने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. फर्म के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद बाजार में इसका शेयर 28 फीसदी से अधिक चढ़ कर 49.50 डॉलर तक पहुंच गया था.