scorecardresearch
 

परदेस के इस शहर में सोना खरीदने में सबसे आगे हैं भारतीय

संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में गोल्ड में निवेश करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. दुबई में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. साल 2018 में दुबई जाने वाले भारतीयों की संख्या 20 लाख से अधिक रही.

Advertisement
X
दुबई में जमकर गोल्ड खरीदते हैं भारतीय (फाइल फोटो)
दुबई में जमकर गोल्ड खरीदते हैं भारतीय (फाइल फोटो)

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में गोल्ड में निवेश करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. दुबई में भारतीयों के बाद गोल्ड में सबसे ज्यादा निवेश पाकिस्तान, ब्रिटेन, सऊदी अरब, ओमान, बेल्जियम, यमन और कनाडा के लोग करते हैं.

गौरतलब है कि दुबई में गोल्ड सेक्टर में करीब 4,086 कंपनियां काम करती हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दुबई में गोल्ड के करीब 62,125 निवेशक हैं, जिनमें करीब 60 हजार पुरुष कारोबारी और 2 हजार से ज्यादा महिला कारोबारी हैं. देश के आर्थ‍िक विकास विभाग (DED) की रिपोर्ट के अनुसार, इन 4 हजार से ज्यादा कंपनियों को 2,498 लाइसेंस जारी किए गए हैं.

 दुबई में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. साल 2018 में दुबई जाने वाले भारतीय की संख्या 20 लाख से अधिक रही. इसके साथ ही पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक रही.

Advertisement

पिछले साल दुबई में गोल्ड, ज्वेलरी और डायमंड की कुल बिक्री 274 अरब दिरहम तक पहुंच गई थी, जो कि 2017 की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा थी. पूरे संयुक्त अरब अमीरात में हाल के वर्षों में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं की बिक्री काफी बढ़ी है. गोल्ड सेक्टर में यूएई का विदेश व्यापार करीब 400 अरब दिरहम सालाना पहुंच गया है. दुबई में करीब 30 देशों से सोने का आयात किया जाता है. इससे दुबई आने वाले पर्यटकों की बड़ी मांग पूरी की जाती है.

दुबई के पर्यटन और वाणिज्य विपणन विभाग (दुबई पर्यटन) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में 1.59 करोड़ अंतरराष्ट्रीय आगंतुक दुबई आए जो नया रिकॉर्ड है. दुबई टूरिज्म के महानिदेशक हेलाल सईद अलमरी ने कहा कि पूरे 2018 में, हमने अपने लक्षित बाजारों में गहरी पैठ बनाने के लिए अपने वैश्विक पहुंच कार्यक्रमों के जरिए अनुकूल बाजार विकसित किया. अधिक संख्या में दुबई आने वाले भारतीयों ने उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ मजबूत व्यापारिक भागीदारी और गंतव्य-केंद्रित अभियानों को पूरा किया है.

यूएन की एक हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर के देशों में जाकर नौकरी करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 1.65 करोड़ भारतीय इस समय दुनिया भर के अलग-अलग देशों में जाकर जॉब कर रहे हैं. इसमें करीब 50 फीसदी भारतीय अकेले अरब देशों में रह रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों को अमेरिका से ज्‍यादा से अरब देश रास आ रहे हैं. भारत के लोग दुनिया में सबसे ज्‍यादा रोजगार इस समय यूएई में पा रहे हैं. पूरे अरब में इस समय करीब 89 लाख भारतीय रह रहे हैं. यह संख्‍या भारतीयों की कुल माइग्रेंट आबादी का करीब आधा है.

Advertisement
Advertisement