scorecardresearch
 

GOLD से सुधरेगा रिश्ता, यूएई ने भारत के सामने उठाया मुद्दा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने आज भारत में सोने के आयात पर ऊंचे शुल्क का मुद्दा उठाया. यूएई का कहना है कि इस कदम के चलते निर्यात प्रभावित हो रहा है.

Advertisement
X
यूएई ने उठाया सोने के आयात पर ऊंचे शुल्क का मुद्दा
यूएई ने उठाया सोने के आयात पर ऊंचे शुल्क का मुद्दा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने आज भारत में सोने के आयात पर ऊंचे शुल्क का मुद्दा उठाया. यूएई का कहना है कि इस कदम के चलते निर्यात प्रभावित हो रहा है. इस बीच दोनों देशों ने अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी व दुबई में यूएई के शीर्ष नेतृत्व के साथ विस्तृत चर्चा की.

Advertisement

इसके बाद दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा व सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की अनेक घोषणाएं की गईं. अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी ने आज शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल न्हयान से मुलाकात की और भारत यूएई संबंधों को व्यापक रणनीतिक भागीदारी का दर्जा देने पर सहमति जताई.

निर्यात घटकर 4.1 अरब डॉलर हुआ
यह पूछे जाने पर कि क्या द्विपक्षीय बैठकों में सोने पर आयात शुल्क का मुद्दा भी उठा ?. विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, इसका जिक्र हुआ. हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया.

गौरतलब है कि यूएई, भारत द्वारा सोने पर लगाए गए सीमा शुल्क को कम करने पर जोर देता रहा है. सोने के आयात पर काबू पाने के लिए इस शुल्क में हाल ही में काफी बढोतरी की गई है. अनुमानों के अनुसार यूएई से भारत को सोने का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में घटकर 4.1 अरब डॉलर रह गया जो कि 2011-12 में 10.4 अरब डॉलर था.

Advertisement
Advertisement